चलो आ भी जाओ अब मुझे इतना भी न तडपाओ
कब से इंतज़ार कर रहा हूँ एक तेरे हाँ की
डोली सजा रखी है मैंने एक तेरे नाम की
दोस्त मरे जा रहे है नागिन डांस करने के लिए
कोई हांथों में रुमाल लिए सपेरा बनने के लिए
चूड़ी कंगन चुनरी पायल सब कुछ रख लिया माँ ने
सब बेताब हुए जा रहे बस एक तेरे हाँ के इंतज़ार में
चलो भी अब इतना क्या सरमाना कह भी दो
क्या ज़िन्दगी भर के लिए हमसफ़र बनोगी तुम मेरे लिए
देखो कब से बैठा हूँ अपने घुटनों पे एक तेरे हाँ के लिए
*****
ये वो ख्वाब है जो कभी पूरा नही सकता
मगर इस दिल के बेहद करीब हुआ
*****
Md Danish Ansari
No comments:
Post a Comment