Friday, 7 December 2018

क्या मोहब्बत इंसान को अँधा कर देती है ?

December 07, 2018 0 Comments
Image Credit - Pixabay आप में से कितने ऐसे लोग है जो ऊपर लिखी लाइन से सहमत है ! की मोहब्बत अंधी होती है या मोहब्बत इंसान को अँधा बना देती है ! इससे पहले की आप किसी भी नतीजे पे पहुँचे और अपना पक्ष चुन कर एक दूसरे का विरोध करने लगे उससे पहले मेरे विचारों को पढ़ लीजिये उस पर विचार कर लीजिये उसके बाद खुद का पक्ष चुनिए...

Thursday, 18 October 2018

आतंकवाद (वियतनाम युद्ध) 1955 - 1975 | Part 1

October 18, 2018 0 Comments
Vietnam 1955 आतंकवाद की परिभाषा :- ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा परिभाषित किया गया ऑक्सफ़ोर्ड के द्वारा परिभाषित आतंकवाद कुछ यूँ है- " राज्य या विरोधभाव को दबाने के लिए हिंसा या भयोत्पादक उपायों का अवलंबन" सेकंड वर्ल्ड वॉर के ख़त्म होते ही दुनिया में दो मुल्को के बिच ताक़त और शक्ति विस्तार की होड़ शुरू हुई और...

Thursday, 11 October 2018

बहुसंखयक समाज अल्पसंखयक समाज से क्यों डरता है

October 11, 2018 0 Comments
Mera Aqsh गोंडवाना लैंड के विभाजन से पहले सभी देश एक ही महाद्वीप का हिस्सा थे जिसे गोंडवाना लैंड कहा जाता है ! धरती के भाहरी परत में टूट और उसके बिखराओ ने बहुत सारी सीमाओं का सीमांकन किया एक तरफ जहा उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका का निर्माण हुआ वही दूसरी तरफ यूरोप महाद्वीप का निर्माण हुआ वही अफ्रीका का और कुछ इसी...

Saturday, 6 October 2018

आज़ाद हूँ

October 06, 2018 0 Comments
Mera Aqsh आज़ाद हूँ परवाज हूँ हर बात की मैं काट हूँ  रोके ज़माना मेरे कदम क़तरा क़तरा कहे मैं आज़ाद हूँ  आज़ाद हूँ परवाज हूँ हर बात की मैं काट हूँ  आँधियाँ क्या मोड़े मुझे मैं खुद ही तूफान हूँ  आज़ाद हूँ। ......... आज़ाद हूँ। ......... आज़ाद हूँ  कितने दिनों से मेरे पर क़तरता रहा है ज़माना यहाँ  खामोश...

Wednesday, 29 August 2018

नन्ही चिड़िया - Inspiration Story | Conclusion

August 29, 2018 0 Comments
Mera Aqsh - Inspiration Story मैं थोड़ा उदास हो गया उसे वह न देख कर तभी अचानक से वो ची ची की आवाज करते हुए उसी पेड़ पर लोट आयी उसकी चोंच में कई तिनके थे ! शायद वह फिर से अपना घोसला बनाने वाली थी और देखते ही देखते उसने दिन भर तिनके इकठ्ठे करके अपना घोसला बनाना शुरू कर दी पर इस बार उसने अपना घोसला दूसरी डाल पे बनाई क्योकि...

Monday, 27 August 2018

नन्ही चिड़िया - Inspiration Story | Begining

August 27, 2018 0 Comments
Mera Aqsh - Nanhi Chidiya | Inspiration Story घर के पास एक बिहि के पेड़ पर एक नन्ही सी चिड़िया का घोसला था ! वो अक्सर सुबह पहले उठती और देर शाम को वापस अपने बसेरे पर आ जाती इस घोसले को बनाये अभी उसे कुछ ही महीने हुए थे ! उसका घोसला मेरे बेड के पास से ही लेटे हुए अपने बाजु वाली खिड़की से देख सकता था ! छुट्टी वाले दिन...

Wednesday, 8 August 2018

फिर भी तेरी यादों के निशाँ बाकि है

August 08, 2018 0 Comments
Mera Aqsh तेरी यादों पे जमती रही है धूल मगर  फिर भी तेरी यादों के निशाँ बाकि है  एक मोटी परत है धूल की मगर देखो  उसमे भी तेरे नाम के हर्फ़ बाकि है  कभी उभरता है तो साफ़ दीखता है  कभी छुपने की नाकाम कोशिश करता है कभी मेरे पीछे बेसुध दौड़ पड़ता है  तो कभी छुप छुपा कर...

Saturday, 7 July 2018

उस पेड़ की छाँव

July 07, 2018 0 Comments
Mera Aqsh घर के बाहर थोड़ी दूर पे एक विशाल बड़ (बरगद) का पेड़ है वो इतना विशाल है कि उसकी शाखाओं के नीचे आस पास के कई घर आते थे अक्सर बारिश के मौसम में लोगो को अपने घरों की छत को साफ करना पड़ता था क्योंकि उसकी पत्तियाँ छत पे पानी को बहने नही देती थी। गर्मी के मौसम में सब उसके नीचे जा कर आराम करते लाइट गोल होती तो उसके...

Thursday, 5 July 2018

कभी मेरी तुम से मुलाकात होगी

July 05, 2018 0 Comments
Mera Aqsh कई बार सोचा है मैंने इस बारे में कभी मेरी तुम से मुलाकात होगी तो क्या बात होगी  क्या पुरानी बातें फिर से उखड़ने लगेगी या नए रिस्तों के साथ नई बातें होगी अक्सर सोचता हूँ  कभी मेरी तुम से मुलाकात होगी  तो क्या बात होगी  क्या पुरानी शिकवे और शिकायते होगी या नई चाहतो और मंज़िलों...

Tuesday, 26 June 2018

Gauhar Jaan | The Musician & Dancer

June 26, 2018 0 Comments
Mera Aqsh - Gauhar Jaan Bharat ki pahli mahila recording super star Gauhar Jaan ke 145ve janmdin par google ne unhe sammanit karte huye yaad kiya hai tatha unka Doodle bana kar post kiya hai ! 26 june 1893 ko janmi bhartiya sinema ki mashhoor gayika ka asli naam Angelina yoward tha, wah bharat ki pahli gaayika thi...

Thursday, 14 June 2018

सुबह जब तुम्हे देखता हूँ

June 14, 2018 0 Comments
Mera Aqsh - My Love सुबह जब तुम्हे देखता हूँ तो बहुत खुश हो जाता हूँ एक अलग ताज़गी और  जोश से पूरा भर जाता हूँ बड़ा बेताब  रहता है  मेरा  दिल  तुझसे  मिलने को तेरी हर एक  मुस्कुराहट पर मैं  कुर्बान हो जाता हूँ तुम्हारी   आँखों  में   कोई  खूबसूरत...

Friday, 8 June 2018

बड़े दिनों के बाद मैंने कुछ लिखा है

June 08, 2018 0 Comments
Mera Aqsh बड़े दिनों के बाद मैंने कुछ लिखा है  कुछ बातें लिखा है कुछ शिकायतें लिखा है  तुम्हारे आने से लेकर तुम्हारे जाने तक का सफ़र लिखा है  लिखा है मैंने के कैसे तुम बहार बन के आये  ये भी लिखा के कैसे तुम मुझ पर बरसात बन के आये   ये भी लिखा की चिलमिलाती धुप में कैसे तुमने...

Wednesday, 6 June 2018

आज किसी खुशबु से मुझे मिलना है

June 06, 2018 0 Comments
Mera Aqsh आज बहारों की बहार से रंगो की मुस्कान से आज मुझे मिलना है आज किसी खुशबु से मुझे मिलना है कोई तो बताओ जरा उनसे कैसे मिले क्या पहन के जाऊँ क्या संवर के जाऊँ चेहरे पे मुस्कान और दिल में घबराहट ले के जाऊँ कोई तो बताओ जरा उनसे कैसे मिले आज किसी खुशबु से मुझे मिलना...

Tuesday, 5 June 2018

शुक्रिया | Thanks

June 05, 2018 0 Comments
लगभग शाम हो ही चली थी सूरज क्षितिज पे था मौसम सुहाना था खुशनुमा था मैं अपने दुकान में बैठे बैठे लोगो को आते जाते देखता रहा सुबह से शाम हो गयी और अभी तक मैंने दिन की पहली बोहनी नही किया था बार बार मैं आज के दिन को लेकर दुखी हो जाता फिर आसमान पर जैसे ही नज़र पड़ती दिल खुश हो जाता बहुत ही खूबसूरत सुहाना मौसम था !...

Wednesday, 30 May 2018

वो एक पहली नज़र

May 30, 2018 0 Comments
वो एक पहली नज़र जो तुझपे पड़ी  गुम  हुआ  हाँ  मैं  गुम  हुआ  तुम मानो ना मानो ये जो दिल है  सिर्फ  तुझे  ही, चाहे.................. मुझसे जो की तुमने बात  आया नहीं मुझको कुछ भी ख्याल सुनते रहे बस तेरी ही बाते  उलझी हुई थी ये मुलाकाते  वो...

Tuesday, 29 May 2018

दरख़्त | Darakht

May 29, 2018 0 Comments
कई हज़ारो साल पहले इस ज़मीन पर एक बाहरी दुनिया से एक बीज आया और इसकी सतह से टकरा गया बारिश हुई और वह अंकुरित होने लगा और फिर धीरे से एक पौधा बना धीरे धीरे हवा पानी मिटटी और रौशनी ने इसे सिचा और वह धीरे धीरे बढ़ता हुआ आखिर एक विशाल दरख़्त में बदल गया! इस दरख़्त का फल बाकि आस पास मौजूद दरख्तों से ज्यादा मीठा और रसदार था...

Sunday, 27 May 2018

|| शैतान का मुँह ||

May 27, 2018 0 Comments
आज सुबह जब उठा तो हर रोज़ की तरह सब कुछ ठीक ही था कुछ वक़्त हुआ ही था मुझे उठे हुए की अम्मा और मझले भाई में बहस शुरू हो गयी अम्मा को मझले भाई की हरकते पसंद नहीं वो घर का कोई भी काम नहीं करता उसके लिए ये घर एक होटल की तरह है और खून के रिश्ते उसके सेवक है और वो कस्टमर, बैड से उठा आँगन की तरफ गया तो बड़ा भाई न जाने सुबह...

Thursday, 24 May 2018

Bade Din Huye Tumse Baat Nahi Hui...

May 24, 2018 0 Comments
Bade din huye tumse baat nahi hui Na hii na hello or na hi koi faltu sa joke bheja tumne Is bich lagataar baar baar maine tumse baat karna chaha Magar tumse koi reply ki umeed hi nahi rahi Shayad ab tum bhi mujhse ubb gayi ho Shayad tum ab apni zindagi me badi mashruf ho gayi ho Shayad ab hum, tumhare akelepan...

Tuesday, 24 April 2018

मुझे भी तमन्ना होती है तेरी

April 24, 2018 0 Comments
मुझे भी तमन्ना होती है तेरी  तुझे भी क्या मुझसी तड़प उठती है ख्यालों ख्यालों में रहता हूँ हर वक़्त  तुझे भी क्या मुझसी तलब होती है कहना मैं चाहूँ पर कुछ भी न कह पाऊँ तुम्ही बता दो मैं कैसे जताऊँ है इस दिल में प्यार जो तेरे लिए है कैसे मैं उसको तुझसे मिलाऊँ मुझे भी तमन्ना होती है तेरी तुझे भी क्या...
Page 1 of 1312313Next