Vietnam 1955 |
आतंकवाद की परिभाषा :- ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा परिभाषित किया गया ऑक्सफ़ोर्ड के द्वारा परिभाषित आतंकवाद कुछ यूँ है- " राज्य या विरोधभाव को दबाने के लिए हिंसा या भयोत्पादक उपायों का अवलंबन"
सेकंड वर्ल्ड वॉर के ख़त्म होते ही दुनिया में दो मुल्को के बिच ताक़त और शक्ति विस्तार की होड़ शुरू हुई और आप जानते है की मैं किन दो मुल्को की बात कर रहा हूँ ! अमेरिका और रूस, सोवियत यूनियन के टूटने पर रूस की ताकत घट गयी और फिर अमेरिका की हुकूमत आयी पूरी दुनिया पर रूस लगा तार अपने पक्ष में देशों को एक जुट करता रहा वही दूसरी तरफ अमेरिका उसे तोड़ने और अपने साथ जोड़ने में लगा रहा !
विएतनाम युद्ध : 1 नवंबर 1955 को विएतनाम में युद्ध शुरू हुआ यह युद्ध शीतयुद्ध के दौर में लड़ा गया यह युद्ध दो अलग अलग विचार धरा को भी देखते हुए लड़ा गया अमेरिका पूँजीवाद का समर्थक है जबकि रूस और चीन मार्क्सवाद के ऐसे में उत्तरी वियतनाम को चीन और रूस का साथ मिला जबकि दूसरे खेमे दक्षिणी वियतनाम की और से अमेरिका और मित्र राष्ट्र लड़ रहे थे ! इस युद्ध की शुरुआत वियतनाम का फ्रांस के साथ आजादी के लिए लड़े गए नाकाम युद्ध से शुरू हुआ दूसरे विश्व युद्ध के बाद फ्रांस में इतनी ताकत नहीं थी की वह वियतनाम पर और ज्यादा देर तक के लिए अपना दबदबा बना कर रख सके ऐसे में विएतनाम दो भागो में बट गया उत्तरी विएतनाम सम्पूर्ण आजादी चाहता था साथ ही वह मार्क्सवादी था वही दूसरी और दक्षिणी वियतनाम था जो अमेरिका और मित्र राष्ट्रों की जी हुजूरी ही करता ! साथ ही दक्षिणी वियतनाम के शासक भ्रष्ट हो चुके थे उन पर कई गंभीर आरोप लग रहे थे ! वियतनाम कम्बोडिया चीन बर्मा और थाईलैंड से घिरा हुआ इन सब के बिच एक छोटा सा देश है लाओस उसने अपनी जमीन उत्तरी वियतनाम को दी उसके ऐसा करने पर अमेरिका इतना गुस्से में आया की उसने उस पर इतने बम गिराए जितना की उसने अफगानिस्तान और इराक युद्ध में भी नहीं गिराए ! जबकि लाओस खुद इस युद्ध में सीधे शामिल नहीं हुआ था लाओस में 1964 से लेकर 1973 तक अम्रेरीकी वायु सेना ने हर 8 मिनट में एक बम गिराए गए है ! मीडिया रिपोर्ट और इतिहासकारों के अनुसार अमेरिका ने 260 मिलियन क्लस्टर बम विएतनाम पर गिराए है जोकि इराक युद्ध में गिराए गए कुल संख्या का 210 मिलियन ज्यादा है ! अमेरिकी सेना द्वारा वियतनाम के लोगो का कत्ले आम हुआ और यह सब कुछ न्यूज़ में साफ़ साफ़ दिखाया जा रहा था अमेरिकी सेना ने एक बड़े पैमाने पर वियतनामी लोगो को मार डाला जबकि वो निहथ्थे थे और मासूम थे मरने वालो में सिर्फ पुरुष ही नहीं थे इसमें बड़ी संख्या में औरते बच्चे बूढ़े और नौजवान थे इनमे सबसे ज्यादा लोग खेती करने वाले आम किसान थे ! अमेरिकी सेना ने लगातार रासायनिक हथियारों की बम बारी की जिससे लाखो एकड़ खेत तबाहो बर्बाद हो गए और जंगल के जंगल तबाह होते गए ! यह सब किस लिए था सिर्फ इस लिए न की उत्तरी वियतनाम ये चाहता था की दोनों एक हो के रहे जैसे वो पहले थे या फिर सिर्फ ये की वियतनाम मार्क्सवाद को सपोर्ट करता था इस लिए और आपको रास नहीं आया तो आप ने उस पर हमला कर दिया ! अमेरिका को लगा था की वियतनाम कमजोर है इसलिए वह जल्द ही घुटने टेक देगा और युद्ध समाप्त हो जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ वियतनाम का पलड़ा भारी होता रहा और अमेरिकी सैनिक मुँह की खाये ! वियतनाम में अमेरिका के इतने सैनिक मरे गए की खुद अमेरिका में इस युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शन होने लगे की हम अपनी जान ऐसे युद्ध में क्यों खतरे में डाले जो युद्ध हमारा है ही नहीं !
यह बात सच भी है की यह युद्ध किसी भी नजरिये से अमेरिका के लिए थी ही नहीं तो फिर अमेरिका क्यों जबरदस्ती इस युद्ध में कूद पड़ा ! अमेरिका खुद को महान दिखने के लिए हमेशा ये कहता रहा है की दूसरे विश्व युद्ध में वह नहीं उतरता अगर जापान ने पर्ल हार्बर पर हवाई हमला न किया होता ! तो यही पर हम यह पूछना चाहते है की फिर आप विएतनाम के युद्ध में क्या कर रहे थे आप के सैनिक वियतनाम की आम जनता को क्यों मार रही थी ! इसीलिए न की वो लोग अमेरिका की सोच और उसके विचारो से सहमत नहीं थे बस इसी लिए न अपनी ताकत और दबदबे का रौब दिखाने के लिए आप ने लाओस जैसे छोटे और कमजोर देश को पूरी तरह क्लस्टर बम में जला कर राख कर दिया किसके लिए जाहिर है सिर्फ और सिर्फ अपने अहंकार की भूख को मिटाने के लिए और आज पूरी दुनिया में खुद को आतंक विरोधी के रूप में दिखाते हो पर सच तो यही है की अमेरिकी अर्थववस्था और उसका विकास गरीब और पिछड़े लोगो के शोषण और उनके संसाधनों को लूट कर ही फलता फूलता रहा है !
अब मैं चाहता हूँ की आप सबसे ऊपर "आतंकवाद" की परिभाषा को फिर से पढ़े जिसे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने परिभाषित किया है ! ताकि आप यह समझ सके की दुनिया भर में कैसे आतंकवाद जन्म ले रहा है और कौन सी वो ताक़त है जो इसे बना रही है और इसे पनपने देने का पूरा मौका दे रही है ! वो भी सिर्फ और सिर्फ अपने राजनैतिक और आर्थिक भूख को मिटाने के लिए तुम गोली चलाओ तो सुरक्षा दूसरे गोली चलाये तो आतंकवाद !
" राज्य या विरोधभाव को दबाने के लिए हिंसा या भयोत्पादक उपायों का अवलंबन" ही आतंकवाद है !
अर्थ : किसी राज्य या देश के लोगो के द्वारा विरोध को या उनके विरोधात्मक भाव को दबाने या कुचलने के लिए हिंसा या फिर उन्हें डराना धमकाना या ऐसे उतपात मचाना या फिर गलत प्रचार प्रसार करना जिससे समाज या व्यक्ति के मन में डर या भय फैले आतंकवाद कहलाता है !
*****
Md Danish Ansari
No comments:
Post a Comment