Saturday, 10 March 2018

मान लिया X = ?



जब आपने ये टाइटल पढ़ा होगा तो आपको अजीब लगा होगा, है न की भला ये कैसा टाइटल है X = ? , जी हाँ ये बहुत कमाल का टाइटल है इसी टाइटल से हम सबकी जिंदगी जुडी हुई है आपकी मेरी आपके आस पास सभी मौजूद लोगो की !
मेरा एक सवाल है दर्द और दुःख क्या है ?
आप में से बहुत से ये लोग कहेंगे की जो शारीरक चोट हो तो दर्द होता है जैसे की अगर कोई आपको मारे तो आपको दर्द होता है टांग टूट जाये दर्द होता है चोट लग जाये दर्द होता है ! जब भावनात्मक चोट हो तो दुःख सही कहा न मैंने , लेकिन अगर मैं आपसे यह कहूँ की इस दुनिया में दर्द तो होता है मगर दुःख नहीं होता तो क्या आप यकीं करेंगे ! जाहिर है बहुत से लोग कहेंगे भला ये कैसे हो सकता है की दुःख हो ही न, हमारा कोई अगर अपना मर जाये तो दुःख नहीं होगा क्या कोई बहुत प्यारा अगर हमसे बिछड़ जाये तो दुःख नहीं होगा क्या ?
आपका सवाल सही है और इसी तरह के सभी सवालों का जवाब हमारे आज के टाइटल में छुपा है ***मान लिया X = ?***
दुःख हमे दो चीजो के वजह से होता है (1) पोजीशन (2) रिलेशनशिप
पोजीशन क्या है ?
माँ बाप भाई बहन मालिक नौकर अमीर गरीब पत्नी पति बेटा बेटी स्टूडेंट एम्प्लोयी मेनेजर क्लर्क बॉस कलेक्टर जज प्रधानमंत्री वगेरा वगेरा वगेरा , क्यों यही है न पोजीशन !
रिलेशनशिप क्या है ?
किसी भी पोजीशन पे रहते हुए जब आप दुसरे किसी पोजीशन वाले से किसी तरह जो व्यवहार करते हो उस व्यवहार से जन्मे मन मस्तिस्क के उत्तर को हम रिलेशनशिप कहते है !
समझ में नहीं आया न मैं आपको बताता हूँ ! आप अभी क्या हो आप एक आदमी या औरत है ठीक है लेकिन जैसे ही आप माँ बनती हो या पिता बनते हो बेटी या बेटा बनते हो तो फिर आप एक पोजीशन पे हो ! अगर आप शराब पीते हो तो आप अपने माँ बाप को या अपनी बीवी और बच्चो को नाराज करते हो फिर वो कहते है की आपने उन्हें दुःख पहुचाया ऐसा करके ! मगर सवाल यह है की आपके शराब पिने से भला उन्हें दुःख कैसे हुआ आपने उन्हें तो नहीं पिलाया अब इसे ही कुछ ऐसा करो की अगर आप शराबी हो तो किसी दुसरे शराबी को शराब पिला दो अपने रुपये से वो भी उसे फ्री में बिना उससे कुछ लिए तब वह क्या कहता है या आपके साथ कैसे व्यवहार करता है जाहिर है वह आपके इस व्यवहार से खुश हो जायेगा ! पर ऐसा हुआ क्यों एक तरफ आपके घर के लोग जहा नाराज़ हुए वही दूसरी और एक शराबी खुश हो गया कैसे ! यहाँ भी वही दो वजह काम करती है एक तो पोजीशन और दूसरा रिलेशन शराबी होना एक पोजीशन है अपने उसे शराब पिलाया वो रिलेशन के तहत है !
असल में हमारी पूरी ज़िन्दगी इन्ही दो चीजों से पूरी तरह घिरी हुई है और हम यह भूल जाते है की हम इंसान है हम अपने खुद को भूल जाते है और पोजीशन और रिलेशन के बिच फंस जाते है !
आप खुद सोचिये पति क्या है या बॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड क्या है या बेटा या बेटी क्या है और इन सभी की वजह से आपका दुःख क्या है पिता = व्यवहार, पत्नी = व्यवहार, बेटी = व्यवहार, बेटा = व्यवहार, बॉय फ्रेंड = व्यवहार, गर्ल फ्रेंड = व्यवहार, ये सभी X = ? में ही है जहाँ X = पोजीशन है , वहीँ ? = रिलेशनशिप है !
जब कोई लड़की आपको छोड़ के जाती है तो आप कहते है की आप दुखी हो मगर क्या यह सच है आपको दुःख इसलिए है क्योकि आप अभी भी उसी पोजीशन पे बने हुए हो यानि की बॉयफ्रेंड और आप खुद को दुखी इस लिए महसूस करा रहे हो क्योकि आप अभी भी उसी रिलेशनशिप से उम्मीद लगाये हुए हो ! हमे यह नहीं भूलना चाहिए की पोजीशन आती है जाती है और उसी के मुताबिक हमारा रिलेशनशिप भी बदलता रहता है ! एक गरीब कहता है वह बहुत दुखी है अपने गरीबी से मगर एक मिडिल क्लास खुद को उससे तुलना करके खुश  हो जाता है वही जब वो मिडिल क्लास का व्यक्ति किसी अपने से ज्यादा रुपये कमाने वाले से खुद को तौलता है तो फिर दुखी हो जाता है ठीक एक गरीब की तरह तो फिर बताइए गरीब क्या है और अमीर क्या है पोजीशन ही तो है वास्तव में हम सब इंसान है यह कहते तो है मगर मानते नहीं है कबूल नहीं करते की हम एक इंसान है और ये पूरी दुनिया एक रंग मंच है जहा हम सभी अलग अलग करैक्टर प्ले कर रहे है लेकिन यह हम पर निर्भर करता है की हम वह करैक्टर प्ले करना चाहते है की नहीं साथ ही हमे यह भी समझना होगा हर व्यक्ति अलग है उसकी सोच अलग है उसका पोजीशन अलग है उसका रिलेशन अलग है आप उनसे किसी भी चीज की उम्मीद सिर्फ तब तक कर सकते है जब तक वो उस करैक्टर को प्ले करता है अगर नहीं करता तो आप उससे उम्मीद नहीं करनी चाहिए बल्कि मेरा तो यही कहना है की हमे किसी से किसी भी चीज की उम्मीद नहीं करनी चाहिए मगर क्या वाकई नहीं करनी चाहिए ! जब आप ये उम्मीद करना छोड़ देंगे उस दिन आप सही मायनो में हर बंधन से मुक्त हो कर आज़ाद हो जाओगे मगर हम सब को यह ज़िन्दगी जीना पसंद है मुझे भी अगर ऐसा है तो फिर मैं आपको यह सब क्यों बता रहा हूँ ! इसकी वजह यह है की आप किसी भी पोजीशन और रिलेशनशिप के चक्कर में इतना न खो जाये की खुद के वजूद को ही भुला बैठे याद रखिये आप एक मुख्तालीफ़ इंसान है आपके जैसा न तो कोई पहले था और न अब है और न कभी कोई होगा ! जब भी आपको बहुत ज्यादा दुःख हो तो मेरे इस फोर्मुले को याद जरुर करना X = ? और देखिएगा आपको दुःख महसूस ही नहीं होगा !
हम बस मान लेते है की ये मेरा पति है ये मेरा बेटा है ये मेरी पत्नी है ये मेरी बेटी है ये मेरा बॉय फ्रेंड है ये मेरी गर्ल फ्रेंड है वगेरा वगेरा तो अगली बार याद रखियेगा इस फोर्मुले को – मान लिया X ( पोजीशन ) = ? ( रिलेशनशिप, व्यवहार )

नोट :- इस लेख में शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का जिक्र करने का मतलब यह नहीं है की मैं उसे अच्छा मानता हूँ या उसका समर्थन करता हूँ ! नशा करना सेहत के लिए हानिकारक है !

_________________________________________________________________________
Md Danish Ansari

No comments:

Post a Comment