Friday, 30 March 2018

कुछ टूट रहा कुछ बिखर गया

March 30, 2018 0 Comments
कुछ टूट रहा कुछ बिखर गया  मुझमे जैसे कोई रेत सा फिसल गया  सिर्फ बाहर को ही शाम होती नहीं यहाँ  एक शाम उतर रही चुपके से मुझमें  स्याह अँधेरा कुछ पल में ही हो जायेगा  वो मुझे अपने गिरफ्त में ले जायेगा  तू आ और रौशनी कर मेरे अंदर  मुझे रास्ता दिखा मुझी को मेरे अंदर  डूब...

Thursday, 22 March 2018

ख्वाब | Dream

March 22, 2018 0 Comments
कल रात फिर मुझे नींद नहीं आयी पता नहीं किस बात का मुझे परेशानी थी पूरी रात बिस्तर पर बस करवंटे बदलता रहा कभी इधर कभी उधर खुद को कोसता रहा सो जा बे नालायक कल ऑफिस भी जाना है तुझे, मगर एक नींद थी की रात के पहर में कही दूर दूर तक नहीं थी ! मैं सोना चाहता था पर सो ही न पाया अपनी पलकों को बार बार बंद करता मगर ये...

Tuesday, 20 March 2018

Tum Kaun Piya | First Part

March 20, 2018 0 Comments
Meri yaadon me Tum mere khwabo me Tum jara bata do itna Mujhe ke Tum kaun piya Jab bhi udas hoti hun tum aa jate ho  Bina koi dastak ke Tum ho kaun piya Main to tumhe janti bhi nahi pahchanti bhi nahi Fir bhi kyun apne se lagte ho ye bata do piya Kahte ho ke Main apna gum tumhe de dun Is Qadar ye...

Sunday, 18 March 2018

हिन्दू नव वर्ष | Hindu New Year

March 18, 2018 0 Comments
ग्रंथो में लिखा है की जिस दिन  सृस्टि का चक्र प्रथम बार विधाता ने प्रवर्तित किया उस दिन चैत्र शुदी 1 रविवार था ! हम सभी के लिए आज का ये संवत्सर 2075 बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐतिहासिक रूप से और हमारे हिन्दू भाई बहनो के लिए यह धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रविवार है...

Friday, 16 March 2018

Tu Sath Sath Hai Mere.....

March 16, 2018 0 Comments
Tu sath sath hai mere Main sath sath hun tere Dil jor jor se dhadke  Jo hanth mera Tum thaame Khil rahi hai har kali kali Aaj baagon men muskura ke Jo ek nazar tu dekh le Main khil khila si jaun  Jo chhu lo tum mujhe Main sharm se dhal jaun  Tu sath sath hai mere Main sath sath...

Ye Sham Dhal Rahi Hai.....

March 16, 2018 0 Comments
Ye sham dhal rahi hai koi dur ho raha hai Tum dur na ho mujhse ye dil kah raha hai  Kahti hai meri aankhen jara sun lo mere sathi Tujhe dekh lun jara fursat se ye dil kah raha hai  Ye suraj jo Zarb hota ye kaha kaha ko jaata  Ye sawal kyo kare Tum iska jawab nahi bhaata Thahar thahar ke...

Tere Kareeb.....

March 16, 2018 0 Comments
Tere kareeb rahna chahun main Tujhse alag nahi Tujhme rahna chahun main Duriya ho tere mere bich magar itni bhi nahi Tujhe har waqt har pal khud me mahsus karna chahun main Khushboo ki tarah Mahak jaye tu Or phoolon ki tarah bichh jaun main Tere kareeb rahna chahun main Tujhse alag nahi Tujhme...

Wednesday, 14 March 2018

हमसफ़र | Humsafar Part-8

March 14, 2018 0 Comments
हम पुलिस स्टेशन पहुँचे और वहा काफी देर तक मुझ से पूछ ताक्ष किया गया उन्होंने मेरा पूरा बयान रिकॉर्ड किया फिर हम वहाँ से निकल कर वापस शबनम के घर गए कुछ वक़्त वहा रुकने के बाद मैं जाने लगा तो शबनम की अम्मी ने रोका ! तुम जाओगे कैसे ? जी ऑटो से , रुको मैं ड्राइवर से कह देती हूँ वो तुम्हे छोड़ आएगा ! जी...

Tuesday, 13 March 2018

ज़िक्र | Mention

March 13, 2018 0 Comments
ये न समझना के अब हम तुमसे मोहब्बत नहीं करते  बात ये है की हुनर आने लगा है इसे छुपाने का तुमसे  कई रातों से सोये नहीं हम और काम कर रहे  काम क्या ख़ाक कर रहे काम तमाम कर रहे  आँखें लाल हो रही और पलके बोझल हो गयी  नींद न आने की बीमारी हाय मुझे कैसे हो गयी  रातों को करवट बदलते रहे...

Saturday, 10 March 2018

मान लिया X = ?

March 10, 2018 0 Comments
जब आपने ये टाइटल पढ़ा होगा तो आपको अजीब लगा होगा, है न की भला ये कैसा टाइटल है X = ? , जी हाँ ये बहुत कमाल का टाइटल है इसी टाइटल से हम सबकी जिंदगी जुडी हुई है आपकी मेरी आपके आस पास सभी मौजूद लोगो की ! मेरा एक सवाल है दर्द और दुःख क्या है ? आप में से बहुत से ये लोग कहेंगे की जो शारीरक चोट हो तो दर्द होता है जैसे...

Thursday, 8 March 2018

औरत | Women's | Happy Women Day

March 08, 2018 0 Comments
औरत ये शब्द सुनते ही आपके मन मस्तिष्क में किसका चेहरा उभर कर आता है शायद माँ का, कहते है माँ ही वो जात है जो अपनी औलाद से बगैर स्वार्थ के मोहब्बत करती है और कोई नहीं बाकि सभी रिस्तो में कुछ न कुछ स्वार्थ होता ही है ! अब इस बात या विचार में कितना सत्य है और कितना झूट मैं नहीं जानता मैं तो बस इतना जानता हूँ की...

Tuesday, 6 March 2018

हमसफ़र | Humsafar Part-7

March 06, 2018 0 Comments
अगली सुबह मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गया मैंने एक होटल में कमरा बुक किया फ्रेश हुआ और संगीता को कॉल किया ! हाँ अफ़ज़ल जी कैसे है आप इतनी सुबह कैसे कॉल कर दिया आपने ? मैं दिल्ली में हूँ ! क्या आप मजाक कर रहे है , है न! जी नहीं मैं वाकई दिल्ली में हूँ और महाराजा पैलेस में ठहरा हूँ !  अब आप मुझे बताइये की मुझे आगे...

Monday, 5 March 2018

मजदुर | Workers

March 05, 2018 0 Comments
इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में अब मैं खुद को अकेला महसूस करने लगा हूँ ! हर वक़्त मेरे आस पास लोगो का हुजूम होता है मगर फिर भी अकेला महसूस करता हूँ हर रोज एक ही काम घर से दफ्तर और दफ्तर से घर बस इन्ही दो जगहों में मेरी ज़िन्दगी घूंट कर रह गयी है और बड़ी तेजी से वृद्धावस्था की तरफ जा रही है ! मगर मेरा शरीर जवान है मगर...

Thursday, 1 March 2018

Holika Dhahan.....

March 01, 2018 0 Comments
Aaj holika dahan hai or tumhe iski khabar hai Kyo na bhula de hum tum sare gile sikve apne Kyo na ek nai shuruaat kare hum naye rang me Aao is holika dahan me jala de har shikayat Wo shikayto bhare khat jala do Wo har lafz har alfaaz jala do Hum apne dil me fir se ek diya rakhe hai Aao is dil me us diye...
Page 1 of 1312313Next