Saturday, 19 January 2019

सुना है

January 19, 2019 0 Comments
iMAGE Credit - Pexels.com सुना है उसके हुस्न पे कुदरत को नाज़ है तो चलो उनका दीदार करके देखते है सुना है उसकी नज़ाकत पर फूल भी कुर्बान है तो चलो उसके नखरे उठा कर देखते है सुना है उसके रुक्सार पे घटाए अंगड़ाइयाँ लेती है तो चलो उन रुक्सार को जरा छू कर देखते है सुना है उसकी जुल्फ पर जिन्नो परियों का बसेरा है तो...

Monday, 7 January 2019

झगड़ालू दोस्त - Quarrelsome friend

January 07, 2019 0 Comments
Image Credit - Pixabay जो बात बात पर मुझसे लड़ती वो थी तुम  पहले खुद ही लड़ती फिर सॉरी भी मुझी से कहलवाती ऐसी थी तुम  जिसके हर कॉपी पे कहीं न कही मेरा नाम था, वो थी तुम कभी कभी तो ऐसे लड़ती जैसे मार ही डालेगी  फिर दूसरे दिन खुद ही पहले से आ कर बात करती  और कहती - आज कल तेरे बड़े भाव चढ़े हुए...

Friday, 7 December 2018

क्या मोहब्बत इंसान को अँधा कर देती है ?

December 07, 2018 0 Comments
Image Credit - Pixabay आप में से कितने ऐसे लोग है जो ऊपर लिखी लाइन से सहमत है ! की मोहब्बत अंधी होती है या मोहब्बत इंसान को अँधा बना देती है ! इससे पहले की आप किसी भी नतीजे पे पहुँचे और अपना पक्ष चुन कर एक दूसरे का विरोध करने लगे उससे पहले मेरे विचारों को पढ़ लीजिये उस पर विचार कर लीजिये उसके बाद खुद का पक्ष चुनिए...

Thursday, 18 October 2018

आतंकवाद (वियतनाम युद्ध) 1955 - 1975 | Part 1

October 18, 2018 0 Comments
Vietnam 1955 आतंकवाद की परिभाषा :- ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा परिभाषित किया गया ऑक्सफ़ोर्ड के द्वारा परिभाषित आतंकवाद कुछ यूँ है- " राज्य या विरोधभाव को दबाने के लिए हिंसा या भयोत्पादक उपायों का अवलंबन" सेकंड वर्ल्ड वॉर के ख़त्म होते ही दुनिया में दो मुल्को के बिच ताक़त और शक्ति विस्तार की होड़ शुरू हुई और...

Thursday, 11 October 2018

बहुसंखयक समाज अल्पसंखयक समाज से क्यों डरता है

October 11, 2018 0 Comments
Mera Aqsh गोंडवाना लैंड के विभाजन से पहले सभी देश एक ही महाद्वीप का हिस्सा थे जिसे गोंडवाना लैंड कहा जाता है ! धरती के भाहरी परत में टूट और उसके बिखराओ ने बहुत सारी सीमाओं का सीमांकन किया एक तरफ जहा उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका का निर्माण हुआ वही दूसरी तरफ यूरोप महाद्वीप का निर्माण हुआ वही अफ्रीका का और कुछ इसी...

Saturday, 6 October 2018

आज़ाद हूँ

October 06, 2018 0 Comments
Mera Aqsh आज़ाद हूँ परवाज हूँ हर बात की मैं काट हूँ  रोके ज़माना मेरे कदम क़तरा क़तरा कहे मैं आज़ाद हूँ  आज़ाद हूँ परवाज हूँ हर बात की मैं काट हूँ  आँधियाँ क्या मोड़े मुझे मैं खुद ही तूफान हूँ  आज़ाद हूँ। ......... आज़ाद हूँ। ......... आज़ाद हूँ  कितने दिनों से मेरे पर क़तरता रहा है ज़माना यहाँ  खामोश...

Wednesday, 29 August 2018

नन्ही चिड़िया - Inspiration Story | Conclusion

August 29, 2018 0 Comments
Mera Aqsh - Inspiration Story मैं थोड़ा उदास हो गया उसे वह न देख कर तभी अचानक से वो ची ची की आवाज करते हुए उसी पेड़ पर लोट आयी उसकी चोंच में कई तिनके थे ! शायद वह फिर से अपना घोसला बनाने वाली थी और देखते ही देखते उसने दिन भर तिनके इकठ्ठे करके अपना घोसला बनाना शुरू कर दी पर इस बार उसने अपना घोसला दूसरी डाल पे बनाई क्योकि...
Page 1 of 1312313Next