सुना है
Md Danish Ansari
January 19, 2019
0 Comments
iMAGE Credit - Pexels.com
सुना है उसके हुस्न पे कुदरत को नाज़ है
तो चलो उनका दीदार करके देखते है
सुना है उसकी नज़ाकत पर फूल भी कुर्बान है
तो चलो उसके नखरे उठा कर देखते है
सुना है उसके रुक्सार पे घटाए अंगड़ाइयाँ लेती है
तो चलो उन रुक्सार को जरा छू कर देखते है
सुना है उसकी जुल्फ पर जिन्नो परियों का बसेरा है
तो...