Tuesday, 24 April 2018

मुझे भी तमन्ना होती है तेरी

April 24, 2018 0 Comments
मुझे भी तमन्ना होती है तेरी  तुझे भी क्या मुझसी तड़प उठती है ख्यालों ख्यालों में रहता हूँ हर वक़्त  तुझे भी क्या मुझसी तलब होती है कहना मैं चाहूँ पर कुछ भी न कह पाऊँ तुम्ही बता दो मैं कैसे जताऊँ है इस दिल में प्यार जो तेरे लिए है कैसे मैं उसको तुझसे मिलाऊँ मुझे भी तमन्ना होती है तेरी तुझे भी क्या...

Saturday, 14 April 2018

सत्य मेव जयते

April 14, 2018 0 Comments
Pic Source : City JK FM हमारे देश में तीन सेनाये पहले से है जो हम सबकी हिफाजत करती है बड़ी ही मुस्तैदी से 24 * 7 घंटे ये सेना है - थल सेना , जल सेना और वायु सेना। इन तीन सेनाओं के अलावा इस देश में और भी बहुत सारी सेनाये जन्म ले रही है कुछ धर्म का नाम लेकर कुछ जाति का नाम लेकर कुछ सम्प्रदाय का नाम लेकर कुछ संस्कृति...

Wednesday, 11 April 2018

तुम कौन पिया..... second & Last part

April 11, 2018 0 Comments
कल तक था जो अपना वो पराया हो गया किस मोड़ पे आ के हमसे वो बिछड़ गया तुम कौन पिया तुम कौन पिया  शाम ढलती नहीं मुझमे अब भी हर रात जग के कटती रही यूँही अश्क बह जाते है मेरी आँखों से  सुबह होते तक तकिये गीली रही  क्या रिश्ता है  तुम्हारा और मेरा  बताओं न, तुम...
Page 1 of 1312313Next